scorecardresearch
 

दिसबंर में VHP की बैठक, राम मंदिर और धर्मांतरण के मुद्दे पर होगी चर्चा

सुरेन्द्र जैन ने एक बयान में बताया कि बैठक में धर्मांतरण रोकने पर विचार विमर्श होगा, जहां एक ओर धर्मांतरण कराने वाले ईसाई मिशनरी हिन्दू समाज के प्रति साजिश रच रहे हैं, वहीं देश की सेक्यूलर बिरादरी उन्हें बढ़ावा दे रही है. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की केन्द्रीय प्रबंध समिति और प्रन्यासी मंडल की बैठक आगामी 27 से 29 दिसंबर को भुवनेश्वर में आयोजित होगी. विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन का कहना है कि बैठक में राम जन्मभूमि पर मंदिर को भव्यता देने समेत धर्मांतरण, गौरक्षा, जेहादी आतंकवाद जैसे अनेक विषयों पर चर्चा के साथ-साथ इनके लिए एक्शन प्लान की घोषणा भी की जाएगी.

इस बैठक में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा होगी और इसके लिए एक्शन प्लान के कार्यान्वयन पर विचार होगा. जैन ने कहा कि अब अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए किसी प्रकार की देरी नहीं होगी. 2018 में मंदिर के निर्माण को सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाये जाएंगे. इस बैठक में गौरक्षा, जेहादी आतंकवाद, बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या इत्यादि अनेक विषयों पर भी मंथन किया जाएगा.

Advertisement

सुरेन्द्र जैन ने एक बयान में बताया कि बैठक में धर्मांतरण रोकने पर विचार विमर्श होगा, जहां एक ओर धर्मांतरण कराने वाले ईसाई मिशनरी हिन्दू समाज के प्रति साजिश रच रहे हैं, वहीं देश की सेक्यूलर बिरादरी उन्हें बढ़ावा दे रही है.  

जैन का कहना है कि ओडिशा में धर्मांतरण-रोधी कानून के बावजूद धर्मांतरण तेजी से हो रहा है. ईसाई मिशनरी न केवल धर्मांतरण करवा रही हैं, बल्कि जनजातीय लोगों की जमीनें भी हड़प रहीं हैं. उनका कहना है कि यहाँ के अनेक चर्च आखिर जनजातीय लोगों और सरकारी जमीन पर क्यों खड़े हैं? इन अवैध तरीकों से बनाये गए चर्चों को तोड़ने के लिए हाइकोर्ट के निर्देश के बावजूद उन्हें अभी तक क्यों नहीं तोड़ा गया? विहिप हाइकोर्ट के आदेश का पालन करने की सरकार से मांग करती है.

उन्होंने बताया कि विश्व के जिन 55 देशों में विश्व हिन्दू परिषद का काम है, उनके अलावा देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि इस त्रिदिवसीय बैठक में शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement