scorecardresearch
 

विश्‍वनाथन आनंद फिर बने विश्‍व शतरंज चैंपियन

शतरंज के बेताज बादशाह भारत के विश्‍वनाथन आनंद ने विश्‍व शतरंज चैंपियनशिप पर अपना कब्‍जा बरकरार रखा है.

Advertisement
X
विश्‍वनाथन आनंद
विश्‍वनाथन आनंद

शतरंज के बेताज बादशाह भारत के विश्‍वनाथन आनंद ने विश्‍व शतरंज चैंपियनशिप पर अपना कब्‍जा बरकरार रखा है. उन्‍होंने ब्‍लादिमीर क्रेमनिक के साथ 11वीं बाजी ड्रॉ खेलकर यह खिताब जीता.

आनंद को इस बार विश्व चैंपियन बनने के लिए सिर्फ आधे अंक की जरूरत थी, जो उन्होंने क्रेमनिक के साथ ड्रॉ खेलकर हासिल कर ली. उन्‍होंने क्रेमनिक को 4.5 के मुकाबले 6.5 अंक अर्जित कर मात दी.

आनंद ने चैंपियनशिप का तीसरा, पांचवां और छठा मुकाबला जीता, जबकि 10 वें मुकाबले में वे हार गए थे. दसवें दौर के खेल में आनंद को क्रेमनिक ने मात दे दी थी. आनंद को खिताब पर कब्जे के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी. लेकिन दसवें दौर की बाजी में वे क्रेमनिक से नहीं जीत सके थे.

Advertisement
Advertisement