भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद ने मंगलवार को स्थानीय खिलाड़ी वेसलिन टोपालोव को 12वीं और अंतिम बाजी में हराकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा.
आनंद की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अंतिम बाजी में काले मोहरों के साथ उतरे थे जबकि दोनों खिलाड़ियों के एक समान 5-5 अंक थे. भारतीय खिलाड़ी ने 56 चाल तक चली बाजी में टोपालोव को नतमस्तक करके प्ले आफ की नौबत नहीं आने दी. आनंद ने इस तरह से कुल 6.5 अंक के साथ खिताब जीता. उनकी यह इस चैंपियनशिप में काले मोहरों से पहली जीत है.
भारतीय स्टार ने 15वीं चाल से टोपालोव को घेरने की शुरुआत की और उन्होंने बहुत सतर्कता से चालें चलते हुए अपनी संभावनाएं बनाये रखीं. टोपालोव ने 37वीं चाल में अपनी रानी से प्यादा खाया लेकिन इससे आनंद की राह आसान हो गयी और आखिर में 56वीं चाल में उन्होंने बुल्गारियाई खिलाड़ी को घुटने टेकने के लिये मजबूर कर दिया.