विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद लंदन शतरंज क्लासिक के शुरूआती दौर में अमेरिका के हिकारू नाकामूरा के डिफेंस को नहीं भेद पाये और उन्हें ड्रा खेलकर संतोष करना पड़ा.
इंग्लैंड के ल्यूक मैकशेन ने हालांकि पहले ही दिन उलटफेर करते हुए दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन को हराया.
आठ खिलाड़ियों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट की दो अन्य बाजियों के भी नतीजे निकले. रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक ने पूर्व विश्व चैम्पियन इंग्लैंड के नाइजिल शार्ट को हराया जबकि स्थानीय माइकल एडम्स ने हमवतन डेविड होवेल को शिकस्त दी.
फुटबाल की तरह स्कोरिंग वाले इस टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद क्रैमनिक, मैकशेन और एडम्स तीन अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि आनंद और नाकामूरा के एक-एक अंक हैं.