scorecardresearch
 

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कहा- घड़ियाली आंसू बहा रही है वह

हनीप्रीत का इंटरव्यू देखने के बाद विश्वास गुप्ता ने कहा, "ये लड़की अगर पाक साफ है तो इतने दिन भागती क्यों फिरती रही."

Advertisement
X
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता

Advertisement

गिरफ्तारी से पहले 'आजतक' को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पर हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता से प्रतिक्रिया लेने पहुंची आज तक की टीम से उन्होंने कहा कि हनीप्रीत मगरमच्छ के आंसू बहा रही है. हनीप्रीत पर विश्वास ने एक बार फिर अपनी भड़ास निकाली.

हनीप्रीत का इंटरव्यू देखने के बाद विश्वास गुप्ता ने कहा, "ये लड़की अगर पाक साफ है तो इतने दिन भागती क्यों फिरती रही."

आपको बता दें कि 'आज तक' के संवाददाता ने हनीप्रीत से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान विश्वास गुप्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की थी तो उसने साफ मना कर दिया था. हनीप्रीत ने कहा था कि उसे उन बातों पर कोई बात नहीं करनी.

बुधवार को कोर्ट में पेश होगी हनीप्रीत

त्योहारों की छुट्टी खत्म होते ही हनीप्रीत इंसा की आंख-मिचौली की मियाद भी खत्म हो गई. पंजाब के जीरकपुर-पटियाला रोड के बीच सरेंडर से पहले ही हनीप्रीत इंसा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement