scorecardresearch
 

ट्रंप के दौरे की वजह से अहमदाबाद में रहेगा जाम, एयरलाइंस कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी

एयरलाइंस कंपनियां सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच एयरपोर्ट क्लियरेंस के लिए जल्द से जल्द अपने यात्रियों को गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर देना चाहती है. जिससे यात्रियों को वीवीआईपी मूवमेंट से होने वाली परेशानी से बचाया जा सके. 

Advertisement
X
एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी (फाइल फोटो)
एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
  • सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रहेगा जाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को देखते हुए विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में वाया अहमदाबाद जाने वाले सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर जल्द से जल्द पहुंचने की सलाह दी गई है, जिससे कि अगले पड़ाव के लिए उनका समय से डिपार्चर किया जा सके.

दरअसल, सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जाम जैसी स्थिति रहेगी. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों की कोशिश है कि यात्री समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे, जिससे कि उन्हें समय से रवाना किया जा सके.

जाहिर है 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे के करीब डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनका स्वागत एयरपोर्ट पर करेंगे. ऐसे में एयरपोर्ट पर कमर्शियल विमानों की आवाजाही पर असर पड़ सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ट्रंप दौरा: US-तालिबान डील पर कांग्रेस ने PM मोदी को घेरा, पूछा- क्या भूल गए कंधार?

एयरलाइंस कंपनियां सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच एयरपोर्ट क्लियरेंस के लिए जल्द से जल्द अपने यात्रियों को गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर देना चाहती है. जिससे यात्रियों को वीवीआईपी मूवमेंट से होने वाली परेशानी से बचाया जा सके. 

Advertisement
Advertisement