scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: काकीनाड़ा में नेत्रहीन बच्‍चों की बेरहमी से पिटाई, दो गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में एक स्‍कूल में नेत्रहीन बच्‍चों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले में स्‍कूल प्रबंधक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
बच्‍चों की पिटाई के वीडियो फुटेज से ली गई तस्‍वीर
बच्‍चों की पिटाई के वीडियो फुटेज से ली गई तस्‍वीर

आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में एक स्‍कूल में नेत्रहीन बच्‍चों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले में स्‍कूल प्रबंधक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और जुवेनाइल जस्टिस एक्‍ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

मामला काकीनाड़ा के ग्रीनफील्ड रेसिडेंशियल स्कूल का है. यहां के प्रिंसिपल पर तीन नेत्रहीन बच्‍चों की बेरहमी से पिटाई का आरोप है. बच्चे टीचर से माफ कर देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन टीचर उन्‍हें लगातार पीटता रहा. टीचर खुद भी नेत्रहीन है. स्कूल का प्रबंधक भी बच्चों को पीटने में शामिल रहा.

दो दिन पहले घटी यह घटना सोमवार को उस वक्‍त सामने आई जब स्थानीय टीवी चैनलों ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो क्लिप प्रसारित किया. वीडियो में प्राचार्य को एक लड़के को दीवार की ओर धक्का देते हुए देखा जा सकता है और इस काम मे उसे कोई मदद भी कर रहा है. इसमें मैनेजर एक बच्चे का सिर पकड़कर पटकता दिखाई दे रहा है.

पूर्व गोदावरी जिले की डीएम नीतू कुमार प्रसाद ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य की पहचान श्रीनिवास और उसकी मदद करने वाले शख्स की पहचान के.वी.राव के रूप में की गई है. लड़कों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने स्कूल को अपने कब्‍जे में ले लिया है और अब वही इसे चलाएगा.

Advertisement

इस मामले के बाद डीएम और अन्य सीनियर अफसरों ने स्कूल का दौरा किया है. बाल अधिकार आयोग के निर्देश के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. शुरुआती सूचना के मुताबिक प्रिंसिपल ने अनुशासनहीनता के लिए छात्रों की पिटाई की. छात्रों का कसूर इतना था कि वे स्‍कूल परिसर के बाहर खेलने चले गए थे.

Advertisement
Advertisement