scorecardresearch
 

'विश्वरूपम' विवादः सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे कमल हासन

निर्माता और अभिनेता कमल हासन ने 'विश्वरूपम' विवाद को बातचीत से सुलझाने के संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
कमल हासन
कमल हासन

निर्माता और अभिनेता कमल हासन ने 'विश्वरूपम' विवाद को बातचीत से सुलझाने के संकेत दिए हैं. कमल हासन ने संकेत दिए हैं कि मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वे फिलहाल सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे.

Advertisement

गौरतलब है 'विश्वरूपम ' विवाद को सुलझा लेने के बाद कमल हासन को उस समय बड़ा झटका लगा जब मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी. मद्रास हाईकोर्ट के डबल बेंच ने ये फैसला लिया. इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी. इससे पहले फिल्म के रिलीज पर से सिंगल बेंच ने रोक हटाई थी.

कमल हासन अभिनीत फिल्म विश्वरूपम शुक्रवार को हिंदी में रिलीज होगी. इस सिलसिले में अभिनेता आज मुंबई में हैं. कमल हासन ने कहा, 'बातचीत से विवाद को सुलझाना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी सारे विकल्प खुले हुए हैं.'

विवाद के बारे में पूछे जाने पर हासन ने कहा, 'मैं अब भी बहुत दुखी हूं. '

वहीं खबरें ऐसे भी आ रही हैं फिल्म पर उत्तर प्रदेश में भी बैन लगाया जा सकता है. सपा नेता राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि यूपी में 'विश्वरूपम' पर बैन संभव है.

Advertisement
Advertisement