ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की निष्कासित नेता वीके शशिकला के पति एम नटराजन का मंगलवार आधी रात को निधन हो गया. वे 75 साल के थे, उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
चेन्नई के ग्लेनइगेल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी अस्पताल के हवाले से एएनआई न्यूज एजेंसी ने बताया कि नटराजन की मौत कई अंगों के एक साथ काम बंद करने से हुई. अस्पताल द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया गया कि नटराजन का निधन 20 मार्च, 2018 की आधी रात 1 बजकर 35 मिनट पर हुआ. उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई.
एम नटराजन के मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत की तत्कालीन वजह मल्टी ऑर्गन डिस्फंक्शन, सेप्टिक शॉक बताई गई है. इसके मुताबिक उन्हें 12 फरवरी, 2018 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पिछले साल ही नटराजन की किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई थी. 3 अक्टूबर 2017 को नटराजन की किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई थी, जो करीब साढ़े सात घंटे तक चली थी.
बता दें कि शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल की सजा काट रही हैं.