विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह मंगलवार को अपने एक ट्वीट में मीडिया को 'Presstitutes' कहकर विवादों में घिर गए हैं. राजनीतिक दल उनके इस बात पर उनकी खिंचाई कर रहे हैं.
Friends what do you you expect from presstitutes. Last time Arnab
thought there was 'O' in place of 'E' #TimesNowDisaster
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) April 7, 2015
सिंह यमन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चल रहे ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने ये बयान जिबूती में प्रेस कांफ्रेंस के बाद दिया. कांग्रेस ने वीके सिंह के इस बयान की निंदा की और उन्हें असंवेदनशील कहा. अन्य पार्टियों ने भी इस बयान पर खेद जताया.
सिंह इन दिनों जिबूती में हैं और भारतीयों को बचाने का ऑपरेशन देख रहे हैं. सिंह ने अपने ट्वीट से ऐसे मीडिया संस्थानों पर निशाना साधा जो पाकिस्तान दिवस में शामिल होने को लेकर उन पर हमला कर रहे थे.
आपको बता दें कि मार्च 2015 में पाकिस्तान दिवस पर वीके सिंह पाकिस्तान दूतावास में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया था और उनका ये रवैया मोदी सरकार के लिए परेशानी का सबब बना. यही नहीं, उन्होंने इसे लेकर ट्विटर पर कई ट्वीट भी किए थे और इसे एक ड्यूटी बताया था. हालांकि, मामला बढ़ने पर वीके सिंह ने मीडिया के सामने सफाई देने की भी कोशिश की थी.
इस समारोह में उच्चायोग की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को भी न्योता दिया गया था. लेकिन दोनों ही समारोह में नहीं पहुंचे थे.