scorecardresearch
 

दलित हत्याकांड पर बयान के बाद कोलकाता में वीके सिंह का विरोध

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को काले झंडे दिखाए. माकपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के सुनपेड़ गांव में दो दलित बच्चों की मौत से संबंधित सिंह के एक बयान के खिलाफ उन्हें काले झंडे दिखाए.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को काले झंडे दिखाए. माकपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के सुनपेड़ गांव में दो दलित बच्चों की मौत से संबंधित सिंह के एक बयान के खिलाफ उन्हें काले झंडे दिखाए.

Advertisement

वीके सिंह का विरोध जायज
सिंह ने इस मामले में कहा था कि हर घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए. अगर कोई कुत्ते को पत्थर मार दे, तो क्या इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी? माकपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि दलितों के खिलाफ अपमानजनक बातें कहने के बाद वीके सिंह का विरोध जायज है.

मंत्री पद से हटाने की मांग
सिंह अपनी आत्मकथा के हिंदी संस्करण का विमोचन करने के लिए आए थे. उन्हें हवाईअड्डे पर ही काले झंडे दिखाए गए. माकपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिंह को मंत्री पद से हटाने की मांग की है.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement