आपसी संबंधों में आए गतिरोध के बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल वीके सिंह से मुलाकात की. सिंह ने हाल में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के साथ हरियाणा में मंच साझा किया था, जिसके वजह से यह गतिरोध पैदा हुआ. हजारे ने बैठक के बाद में कहा कि वह उनके साथ काम करना जारी रखेंगे.
यह बैठक ऐसे समय में हुई जब हरियाणा के रेवाड़ी में बीजेपी की एक रैली में मोदी के साथ सिंह के मंच साझा करने के बाद कुछ दिन पहले हजारे ने एक बयान में कहा था कि अगर सिंह किसी राजनीतिक दल से जुड़ते हैं तो वह उनके साथ संबंध तोड़ लेंगे. सिंह ने अन्ना हजारे से मुलाकात कर कथित रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट की.
अन्ना हजारे ने कहा, 'सिंह ने कहा कि उन्होंने मोदी के साथ इसलिए मंच साझा किया, क्योंकि वह पूर्व सैनिकों की रैली थी. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी से नहीं जुड़ रहे. उन्होंने अपनी स्थिति साफ कर दी, जिसके बाद मुझे नहीं लगता कि हमारे साथ काम जारी रखने में कोई समस्या होगी.' गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल से अलगाव के बाद हजारे ने वीके सिंह के साथ मिलकर जनतंत्र मोर्चा का गठन किया है.