scorecardresearch
 

एयरस्ट्राइक में कितने आतंकी मरे? वीके सिंह बोले- HIT मारकर मच्छर गिनूं क्या?

VK Singh On Air Strike जनरल वीके सिंह ने बुधवार सुबह एक जोक साझा कर विपक्ष पर निशाना साधा. एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं को भी उन्होंने करारा जवाब दिया.

Advertisement
X
VK Singh
VK Singh

Advertisement

पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयरस्ट्राइक पर विपक्ष के कई नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. सरकार की ओर से भी मंत्री अब विपक्ष को जवाब दे रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने बुधवार सुबह एक ट्वीट शेयर कर विपक्षी नेताओं पर तंज कसा. वी के सिंह ने एक जोक शेयर करते हुए लिखा कि अगर मैं रात को मच्छर मारकर सो जाता हूं, उन्हें गिनने नहीं बैठता हूं. उन्होंने मंगलवार को भी विपक्ष पर करारा वार किया था.

ट्वीट के बाद आजतक से बात करते हुए जनरल वी के सिंह ने कहा कि मेरा विपक्षियों को एक सुझाव है, वहां पर चले जाएं देख आएं, गिन लें और आ जाए. अगर पूछते रहेंगे तो कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता एयरफोर्स के जहाजों के साथ चले जाते बम के साथ और गिनकर आ जाते. अगर विपक्ष गिनना चाहता है तो यही एक तरीका है.

Advertisement

विपक्ष के सवाल उठाने पर और पाकिस्तान में हेडलाइन बने पर जनरल वी के सिंह का कहना है कि हमारे यहां अमूमन होता है  हम राजनीति का फायदा उठाने के लिए जब विरोध करते हैं तो देश को उसको नुकसान होता है.

अगर यह समझदारी से काम लें तो फिर देश कितना आगे चला जाए.  इनके पास कुछ कहने के लिए है नहीं तो यही कहेंगे. जब  राजनीति के अंदर लोग बहुत नीचे स्तर पर गिरना चाहते हैं उनका कुछ नहीं किया जा सकता है.

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के 250 आतंकी मारे जाने वाले बयान पर जनरल वीके सिंह बोले कि कल भी मैंने पत्रकारों को कहा था एक विश्लेषण होता है. उन्होंने उदाहरण दिया कि अगर मैंने तीन बिल्डिंग को हिट किया और हमारे पास खबर है कि एक बिल्डिंग में कितने लोग हो सकते हैं तो उसके हिसाब से अनुमान लगता है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेताओं ने एयरस्ट्राइक पर सवाल खड़े किए जिसपर बीजेपी ने विपक्ष पर सेना का मनोबल कम करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Advertisement