scorecardresearch
 

भारत-चीन के बीच जारी विवाद पर बच कर निकले वीके सिंह

वैसे तो भारत के पूर्व थलसेनाध्यक्ष और मौजूदा विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह देश की भीतरी और बाहरी मसलों पर काफी मुखर रहे हैं लेकिन इस बीच जब चीन द्वारा इस बीच भारत को दी जा रही गीदड़भभकी पर जब आज तक ने वीके सिंह से सवाल किया तो वे यह कहकर बचते रहे कि चीन मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ही बयान देंगे.

Advertisement
X
वीके सिंह
वीके सिंह

Advertisement

वैसे तो भारत के पूर्व थलसेनाध्यक्ष और मौजूदा विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह देश की भीतरी और बाहरी मसलों पर काफी मुखर रहे हैं लेकिन इस बीच पहले भारतीय सीमा के अंतर्गत पड़ने वाले सिक्किम में चीनी की घुसपैठ की और फिर पवित्र मानसरोवर यात्रा में अडंगा लगाने पर वे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस बीच चीनी मीडिया ने भारत के खिलाफ भड़काऊ लेख लिखा है तो वहीं भारत में चीनी राजदूत ने भी चीन को चुनौती देने के अंदाज में बयान दिया है. चीन द्वारा इस बीच भारत को दी जा रही गीदड़भभकी पर जब आज तक ने वीके सिंह से सवाल किया तो वे यह कहकर बचते रहे कि चीन मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ही बयान देंगे.

गौरतलब है कि देश के तमाम केंद्रीय मंत्री या बीजेपी के बड़े नेता पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर मसले पर खुलकर बयान देते रहे हैं लेकिन चीन द्वारा खड़ी इस बड़ी चुनौती पर फिलहाल सरकार का कोई भी बड़ा मंत्री खुलकर बोलने से बच रहे हैं. दोनों देशों के बीच रिश्ते की कड़ी विदेश मंत्रालय से जुड़ती है लेकिन विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह चीन के साथ बिगड़ रहे रिश्तों और भारत-चीन सीमा के तनाव पर चुप्पी साधे हुए हैं. इतना ही नहीं आजतक ने जब वीके सिंह से यह जानने की कोशिश की कि क्या तात्कालिक स्थिति व तनाव को देखते हुए भारत हर तरह की स्थिति से लड़ने के लिए  तैयार है तो इस सवाल पर भी वीके सिंह ने कोई जवाब ही नहीं दिया और गाड़ी में बैठ कर निकल गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement