scorecardresearch
 

दो दिन की भारत यात्रा पर आएंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज अपनी 2 दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे.

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज अपनी 2 दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे. अपनी यात्रा से पहले पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का नेतृत्व एक ऐसे जाने माने राजनीतिक नेता के हाथों में है जिन्होंने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए पहले ही महान योगदान दिया है.

Advertisement

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के साथ रूस की बढ़ती नजदीकियों पर भारत की चिंताओं को यह कहकर कम करने का प्रयास किया कि पाकिस्तान के साथ आतंकवाद का मुकाबला और नशीले पदार्थों के फैलाव के विरुद्ध कार्रवाई में सुधार करने के लिए रूस की संभव सहायता के बारे में बातचीत की गई है. इस तरह के सहयोग में भारत सहित क्षेत्र के सभी देशों का दीर्घकालिक हित है.

आपको बता दें कि पुतिन ने राष्ट्रपति के अपने पहले कार्यकाल के दौरान दिसंबर, 2002 में भारत का पहला दौरा किया था. अपने दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान दिसंबर, 2005 और जनवरी, 2007 में उन्होंने दोबारा भारत का किया.

Advertisement
Advertisement