चुनाव आय़ोग भी समाजसेवी अन्ना हजारे के दिखाए रास्ते पर चल रहा है. चुनाव आयोग मतदाताओं को इनकार का अधिकार देना चाहता है.
यानी अगर चुनाव में खड़े किसी भी उम्मीदवार को वोटर वोट नहीं देना चाहे तो उसके पास एक और विकल्प होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा है कि वोटिंग मशीन में एक सोलहवां बटन भी होना चाहिए जिसमें ये लिखा हो कि इनमें से कोई उम्मीदवार हमें पसंद नहीं. चुनाव आयोग ने ये प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया है और उसे सरकार के जवाब का इंतजार है.