अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजंसी के शीर्ष पद की दौड़ मतदान के पहले तीन दौर के बाद भी बेनतीजा रही, क्योंकि किसी भी उम्मीदवार को स्पष्ट बढ़त हासिल नहीं हुई.
जापान के उम्मीदवार 61 वर्षीय युकिया अमानो को मोहम्मद अलबरादेई के बाद आईएईए के नए प्रमुख की दौड़ में मुख्य दावेदार के रूप में देखा जा रहा था. अमानो अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख पद पर अपने निर्वाचन के लिए जरूरी दो-तिहाई बहुमत हासिल करने में नाकाम रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के उनके प्रतिद्वंद्वी 69 वर्षीय अब्दुल समद मिंटी ने उन पर बढ़त हासिल कर ली.