scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर घोटाला: क्या जांच में कामयाब होगी सीबीआई

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले में रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई की टीम इटली रवाना हो रही है.सीबीआई की टीम इतालवी कोर्ट के जांच अधिकारियों से मिलकर कुछ तथ्य जुट़ाने की कोशिश करेगी. सीबीआई के साथ रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी इटली जा रहे हैं.

Advertisement
X

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले में रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई की टीम इटली रवाना हो रही है.सीबीआई की टीम इतालवी कोर्ट के जांच अधिकारियों से मिलकर कुछ तथ्य जुट़ाने की कोशिश करेगी. सीबीआई के साथ रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी इटली जा रहे हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक इस जांच टीम में सीबीआई के डीआईजी, लॉ अफसर, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी और विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी शामिल हैं. हालांकि इस दल को एक दिन पहले ही रवाना होना था. लेकिन जांच के लिए विदेश जाने से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी थीं, जिस वजह से टीम को एक दिन का समय लगा.

माना जा रहा है कि सीबीआई इटली की कोर्ट के जांच अधिकारियों से मिल कर तथ्य जुटाने की कोशिश करेगी. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए सीबीआई ने इटली में एक वकील की सेवा भी ली है ताकि इतालवी कानून को समझने और दस्तावेज हासिल करने में आसानी हो.

माना जा रहा है कि सीबीआई के लिए तथ्य जुटाना आसान नहीं होगा. क्योंकि हाथ में जांच आने के चार दिन बाद तक सीबीआई के हाथ खाली हैं. सीबीआई ने किसी के खिलाफ केस भी दर्ज नहीं किया है. इटली पहुंचने से पहले ही सीबीआई को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर घोटाले में रक्षा मंत्रालय से सीबीआई को कोई जानकारी नहीं मिली है. दस्तावेज के नाम पर सीबीआई के पास सिर्फ भारतीय और इतालवी अखबरों की कतरनें हैं

Advertisement

उधर, सीबीआई ने रोम में भारतीय दूतावास से केस से संबंधित दस्तावेज मांगे थे लेकिन सूत्रों के मुताबिक  इसमें भी नाकामी मिली है. क्योंकि इतालवी कोर्ट ने कोई भी दस्तावेज देने से इनकार कर दिया है .

सीबीआई ने इंटरपोल से भी मदद मांगी है लेकिन सूत्रों का कहना कि बगैर केस दर्ज हुए इंटरपोल ने भी मदद से इऩकार कर दिया है. सवाल उठता है अब सीबीआई कैसे खोलेगी केस? क्योंकि रक्षा घोटालों की गुत्थियां सुलझाने में सीबीआई का रिकार्ड निराश करने वाला है.

Advertisement
Advertisement