scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर घोटाला: इटली के कोर्ट ने ठुकराया भारत का प्रस्‍ताव

हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में भारत को बड़ा झटका लगा है. इटली की अदालत ने केस से जुड़ी जानकारियां और दस्तावेज साझा करने से मना कर दिया है. मामले में जानकारी इकट्ठा करने के लिए सीबीआई की टीम रविवार को इटली जा रही है.

Advertisement
X

हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में भारत को बड़ा झटका लगा है. इटली की अदालत ने केस से जुड़ी जानकारियां और दस्तावेज साझा करने से मना कर दिया है. मामले में जानकारी इकट्ठा करने के लिए सीबीआई की टीम रविवार को इटली जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर घोटाले में इटली की फिनमेक्कनिका कंपनी के खिलाफ जांच चल रही है. वीवीआईपी के लिए 12 हेलिकॉप्टर खरीदे जाने थे जिसके लिए भारत ने फिनमेक्कनिका कंपनी के साथ साढ़े तीन हजार करोड़ का सौदा किया था. लेकिन आरोप लग रहे हैं कि डील में कंपनी ने भारत में करीब 350 करोड़ की घूस दी.

इससे पहले शुकवार को हेलीकॉप्टरों की खरीद में 362 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप सामने आने के बाद सरकार ने इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलिकॉप्टर खरीदने के सौदे को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी. रक्षा मंत्रालय ने अगस्ता वेस्टलैंड को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर रिश्वत के आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा.

Advertisement
Advertisement