scorecardresearch
 

'ऊंची उड़ान' भर रहा हेलीकॉप्‍टर घोटाले का मामला

हेलीकॉप्‍टर घोटाले का मामला दिनोंदिन और ऊंची उड़ान भरता नजर आ रहा है. मामले की जांच के लिए सीबीआई और रक्षा मंत्रालय की संयुक्‍त टीम इटली रवाना हो रही है. आज तक ने भी इस मामले की पड़ताल करने की कोशिश की है.

Advertisement
X

हेलीकॉप्‍टर घोटाले का मामला दिनोंदिन और ऊंची उड़ान भरता नजर आ रहा है. मामले की जांच के लिए सीबीआई और रक्षा मंत्रालय की संयुक्‍त टीम इटली रवाना हो रही है. आज तक ने भी इस मामले की पड़ताल करने की कोशिश की है.

Advertisement

आज तक ने ढूंढ निकाला बिचौलिए का घर
आज तक ने हेलीकॉप्टर रिश्वतकांड में बिचौलिए हैश्के का घर स्वीटरजरलैंड के लुगानो में ढूंढ निकाला है. हैश्के के बेटे एडवर्ड ने आजतक से बात की. एडवर्ड ने कहा कि जांच एजेंसी तीन बार कर हैश्के से पूछताछ कर चुकी है. हैश्के के बेटे एडवर्ड ने घर में हैश्के और उनकी पत्नी डेब्रा के होने की जानकारी नहीं दी. इस बारे में एडवर्ड ने कहा, 'मैं घर के दूसरे हिस्से में रहता हूं, इसलिए मुझे कोई जानकारी नहीं, जो भी बात करनी हो वकील से करें.'

जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी सीबीआई
इतालवी फर्म फिनमेकेनिका द्वारा 3600 करोड़ रुपये के 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टर बेचने का सौदा हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की दो सदस्यीय टीम इटली जाने वाली है. जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, 'टीम में सीबीआई के एक वरिष्ट अधिकारी और एक विधि अधिकारी शामिल होंगे. टीम के एक सप्ताह के भीतर इटली रवाना होने की उम्मीद है.'

Advertisement

भारत को लगा बड़ा झटका
वैसे हेलीकॉप्टर सौदे की जांच में भारत को बडा़ झटका लगा है. इटली की कोर्ट ने इस डील से संबंधित जानकारी साझा करने से किया इनकार कर दिया है.

अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को एजेंसी को रक्षा मंत्रालय से मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज हासिल हुए हैं, लेकिन अभी तक प्राथमिक जांच दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि जांच एजेंसी भारतीय नागरिकों के विरुद्ध भ्रष्टाचार और इतालवी फर्म द्वारा कथित रूप से रिश्वत दिए जाने की पुष्टि करना चाहती है. सीबीआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि मामले की गंभीरता के लिहाज से एजेंसी को कुछ और बुनियादी काम करने की जरूरत है जिसके लिए एक टीम को इटली भेजा जा रहा है.

खंगाली जा रही हैं फाइलें
गौरतलब है कि सीबीआई टीम ने गुरुवार को मंत्रालय के अधिकारियों से हेलीकाप्टर सौदे में भ्रष्टाचार से संबंधित आरोपों की हुई किसी भी प्रकार की आंतरिक जांच की फाइल मांगी थी. फरवरी 2010 में फिनमेकेनिका की सहयोगी कंपनी आगस्टा वेस्टलैंड से 12 एडब्ल्यू -101 हेलीकाप्टर खरीदने का सौदा हुआ था. ये हेलीकाप्टर भारतीय वायुसेना के विशिष्ट संचार टुकड़ी के लिए खरीदे गए हैं. यही दस्ता राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य वीवीआईपी को लाने ले जाने का काम करता है.

Advertisement

सोमवार को इतालवी एजेंसियों ने फिनमेकेनिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गियूसेप्पे ओरसी को यही सौदा हासिल करने में भ्रष्टाचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement