scorecardresearch
 

व्यापम केस: नम्रता के पिता बोले, 'इंदौर पुलिस ने दर्ज किया मेरा फर्जी बयान'

व्यापम केस में आरोपी नम्रता दामोर की रहस्यमयी मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. नम्रता के पिता ने आरोप लगाया है कि इंदौर पुलिस ने उनका फर्जी बयान दर्ज किया था, ऐसा कोई बयान उन्होंने कभी नहीं दिया.

Advertisement
X
नम्रता दामोर
नम्रता दामोर

व्यापम केस में आरोपी नम्रता दामोर की रहस्यमयी मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. नम्रता के पिता ने आरोप लगाया है कि इंदौर पुलिस ने उनका फर्जी बयान दर्ज किया था, ऐसा कोई बयान उन्होंने कभी नहीं दिया.

Advertisement

नम्रता के पिता मेहताब सिंह ने अपना ये बयान शुक्रवार को सीबीआई के अधिकारियों के सामने दर्ज करवाया. मेहताब सिंह ने कहा, 'सीबाआई अधिकारियों ने मुझे संयोगितागंज पुलिस की तरफ से मुहैया कराए बयान की कॉपी दिखाई. इस कॉपी में मेरे नाम से ऐसा बयान दर्ज किया गया था, जो मैंने कभी दिया ही नहीं.'

'मुझे गलत जिम्मेदार ठहराया'
मेहताब सिंह ने कहा कि फर्जी बयान पुलिस की ओर से दर्ज किए जाने को वो आश्चर्यचकित हैं. मेहताब ने बताया कि व्यापम केस में उन्हें कई मामलों में गलत तरीके से जिम्मेदार ठहराया गया है. याद रहे कि सीबीआई ने 18 जुलाई को नम्रता मौत केस में सीबीआई ने मर्डर केस दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement