बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से धन उगाही के मकसद से उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरे एसएमएस भेजने वाले 23 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पेशे से वेटर प्रवीण कुमार प्रधान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रवीण ने माधुरी के बच्चों को मारने की धमकी दी थी और दावा किया था कि उसके अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. पुलिस ने बताया कि प्रवीण ने जिस मोबाइल फोन से यह एसएमएस भेजे उसे भी बरामद कर लिया गया है.
बांद्रा स्थित साइबर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील घोसालकर ने कहा, ‘आरोपी को एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.’
पुलिस ने दावा किया कि माधुरी के निजी सहायक ने गत 28 नवंबर को साइबर इकाई से संपर्क किया था और कहा था कि अभिनेत्री को 25 नवंबर को तड़के तीन बजे उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति के चार धमकी भरे एसएमएस मिले.
इनपुट- भाषा