मुंबई सहित आसपास के इलाकों में लगातार बरसात होने से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मुंबई से सटे ठाणे शहर में एक इमारत की कम्पाउंड वाल गिर जाने से पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेटे में आ गई. हालांकि जान-माल की कोई हानि नहीं हुई.
ठाणे शहर के घोडबंदर रोड इलाके के तिकुजिनी वाडी के पास बुद्ध देव इमारत की कम्पाउंड वाल शुक्रवार सुबह करीब साढे नौ बजे तेज आवाज के साथ गिर पड़ी. पहले तो लोगों को लगा की इमारत ही गिर रही है, आनन-फानन में सभी लोग इमारत से नीचे आ गए और देखा कि उनकी गाड़ियों पर इमारत की कम्पाउंड वाल गिर पड़ी है.
लोगों का आरोप है की बगल में हाल ही में बनी कल्पतरु की इमारत का नाला उनकी कम्पाउंड के पास घुमाने की वजह से यह दीवार गिरी है. खबर लगते ही ठाणे अग्निशमन दल के जवानों ने दबी हुई गाड़ियों को निकालने का काम शुरू किया.