दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. एक अंग्रेजी वेबसाइट की मानें तो इस आतंकी का नाम इरफान है. इरफान इससे पहले इंडियन मुजाहिदीन के लिए भी काम कर चुका है और कई आतंकी घटनाओं में संलिप्तता के कारण पुलिस के निशाने पर था.
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के विशेष आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान 50 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है. उसे बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से हिरासत में लिया गया था. उन्होंने बताया, 'वह इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के लिए भी काम कर चुका है और कई आतंकवादी मामलों में वांछित था.'
दिल्ली पुलिस ने इरफान को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. 2008 के मुंबई हमले के संदिग्धों में भी इरफान का नाम जुड़ा हुआ है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी सोमवार को दी. नवंबर 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे.
इनपुट : आईएनएएस