प्रख्यात फिल्मकार कमल हासन की तमिल फिल्म ‘विश्वरूपम’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने बुधवार को इस बात पर आश्चर्य जताया कि तमिलनाडु सरकार ने इस संकट के समाधान के लिये पहले क्यों कोई कदम नहीं उठाया.
पार्टी के मुखपत्र ‘मुरासोली’ में करुणानिधि ने लिखा, ‘यद्यपि मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने एक सर्वमान्य हल का सुझाव दिया था फिर भी तमिलनाडु सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.’
करुणानिधि ने उन रिपोर्टों का हवाला दिया जिसमें कहा जा रहा है कि अन्नाद्रमुक का करीबी टीवी चैनल इस फिल्म के अधिकार खरीदना चाहता था लेकिन निर्माताओं ने यह कहकर मना कर दिया कि उन्होंने 100 करोड़ रुपये खर्च किया है.
उन्होंने उन खबरों का भी उल्लेख किया जिसमें कहा जा रहा था कि हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में हासन ने कहा था कि वे धोती पहने किसी तमिल व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहेंगे. उनका इशारा पी चिदंबरम की ओर था. करुणानिधि ने सवाल किया, ‘तमिलनाडु सरकार ने क्यों इस तरह का कड़ा कदम लिया और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया.’