रोज वैली चिटफंड घोटाले मे टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी पर तृणमूल कांग्रेस बुरी तरह से भड़क गई है. इसका असर ये है कि कोलकाता में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की कार पर हमला किया गया, जबकि प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर भी पथराव किया गया. लड़ाई दिल्ली तक पहुंच गई है. पार्टी सांसद बुधवार को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी दफ्तर में हुए हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. सीआरपीएफ को बीजेपी कार्यालय में तैनात किया गया है.
टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में प्रोटेस्ट रैली निकाली. टीएमसी केंद्र की मोदी सरकार पर बदले की कार्यवाही के तहत काम करने का आरोप लगा रही है. कोलकाता की सड़कों पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए.
बाबुल सुप्रियो के घर पर हमला
कोलकाता में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के घर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया है. यहां उनके माता-पिता रहते हैं. बाबुल सुप्रियो ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि टीएमसी गुड़ों ने मेरे अपार्टमेंट के गेट को तोड़ने की कोशिश की. यहां मेरे माता-पिता रहते हैं. नारेबाजी हो रही है. ये शर्म की बात है. इस घटना के लिए उन्होंने पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया.
TMC Goons trying 2 break into my Apartment in Kailash Bose Street where my MumDad are staying• How shameful is this 😡😡 pic.twitter.com/h8rqhO837B
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 4, 2017
दिल्ली पहुंचा दंगल
सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री निवास के बाहर धरना देने जा रहे टीएमसी सांसदों को दिल्ली पुलिस ने डिटेन करके बस में डाला और तुगलक रोड थाने ले कर चली गई. तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का कहना था कि मोदी को हटाना चाहिए तभी देश बचेगा. जो सीबीआई में उनके सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार किया है उसके विरोध में ये लोग प्रधानमंत्री आवास पर धरना देने जा रहे थे.
सीबीआई के खिलाफ शिकायत दर्ज
रोजवैली चिटफंड मामले में गिरफ्तार टीएमसी के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की पत्नी ने सीबीआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सीबीआई पर सुदीप बंदोपाध्याय को जान से मारने की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई गई है. सुदीप बंदोपाध्याय की पत्नी ने बिधाननगर थाने में ये शिकायत दर्ज कराई है. बुधवार को सीबीआई ने पूछताछ के बाद सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया था.
तापस पाल के बाद इस घोटाले में गिरफ्तार होने वाले बंदोपाध्याय दूसरे टीएमसी सांसद हैं. सीबीआई सांसद तापस पाल और सुदीप बंदोपाध्याय से आमने-सामने पूछताछ कर सकती है. दोनों को रोज वैली के कई जगहों पर भी ले जाने की तैयारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला किया. यहां तक कि 2002 के गुजरात दंगों के लिए उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की. ममता ने गिरफ्तारी को बदले की राजनीति करार दिया है. उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है और कहा है कि हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करें.
बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए और बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर पथराव किया. पुलिस ने इलाके को घेर लिया और प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाया. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, कुछ लोगों ने बीजेपी कार्यालय पर पथराव किया. बाद में हमने बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर किया. हुगली की बीजेपी नेता कृष्णा भट्टाचार्य पर भी हमला किया गया. कार्यालय पर हमले से नाराज बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पुलिस तृणमूल कांग्रेस के कैडर की तरह काम कर रही है. सिंह ने कहा, हमारे इतने कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं और पुलिस महज मूकदर्शक बनी हुई है. यह सिर्फ दर्शाता है कि पुलिस सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केएन त्रिपाठी से मुलाकात की और घटना के बारे में शिकायत की.
गिरफ्तारी के बाद पहली प्रतिक्रिया में सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि यह नोटबंदी के खिलाफ संसद में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की परिचायक है. उन्हें एक अदालत में पेश करने के लिए भुवनेश्वर ले जाते समय हवाईअड्डे लाया गया था. इसके पहले उनकी नियमित चिकित्सकीय जांच की गई.