एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ के म्यूनिसिपल अस्पताल में एक 25 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार लड़की के साथ तथाकथित रूप से वॉर्ड ब्वॉय और वॉचमैन ने बलात्कार किया.
पीड़ित लड़की को बोलने में दिक्कत होती है. बुखार की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोपी उसे शिफ्ट करने के बहाने लिफ्ट में ले गए.
मामला तब सामने आया जब लड़की को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. शुरुआत में यह समझ में नहीं आ रहा था कि किसने इस घिनौने जुर्म को अंजाम दिया है. लेकिन अब पुलिस ने वॉर्ड ब्वॉय को आरोपी बनाया है.
वॉर्ड ब्वॉय और वॉचमैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है जो सोमवार को आ जाएगी. दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जा चुका है, जहां से उन्हें चार सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.
यह अरुणा शानबाग के साथ हुई वारदात की पुनरावृत्ति है. अरुणा मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल में जूनियर नर्स थीं. साल 1973 में अस्पताल के वॉर्ड ब्वॉय ने उनका यौन शोषण किया. तब से अरुणा कोमा में हैं.