असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक वारिस पठान के बयान पर बवाल मचा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ओवैसी ने लड़की का तो माइक छीन लिया, लेकिन अपने विधायक वारिस पठान का माइक क्यों नहीं छीना. वह मंच पर मौजूद थे और वारिस 15 मिनट तक बोलते रहे.
संबित पात्रा ने कहा कि 15 मिनट तक वारिस पठान ने विवादित बयान दिया, लेकिन उसी मंच पर बैठे असदुद्दीन ओवैसी ने रोकने की कोशिश नहीं की. इससे साफ होता है कि उनकी नीयत में खोट है. उनको किस तरह की आजादी चाहिए. ओवैसी के हाथ में संविधान और दिल में वारिस पठान है. शाहीन बाग की दादियों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.
LIVE: Media briefing by Dr. @sambitswaraj at BJP HQ. https://t.co/FXaEljLI97
— BJP (@BJP4India) February 21, 2020
संबित पात्रा ने कहा कि सीएए के विरोध के बारे में जो घृणा की राजनीति हो रही है, उससे हम परिचित हैं. इनका कोई अगर लीडर है तो ओवैसी है. वारिस पठान ने शाहीन बाग में ज्ञान दिया है. ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद बोला गया. यह स्पष्ट है कि कही न कही उनके मन मे खोट है. मेरा सवाल ओवैसी जी के सभी समर्थकों से सवाल है कि वारिस पठान जब बोल रहे थे तो उनका माइक क्यों नहीं छीना. वे कौन सी आजादी छीनने की बात कर रहे हैं ?
‘ज्यादा बकबक करोगे तो..’ - @mnsadhikrut ने दी @warispathan को धमकी@BalaNandgaonkar #WarisPathan #MNS pic.twitter.com/UA2rCs7JMq
— Mumbai Tak (@mumbaitak) February 21, 2020
असदुद्दीन ओवैसी से संबित पात्रा ने पूछा कि 15 करोड़ बनाम 100 करोड़ कहने वाले ये बताए आखिर आप देश के लोगों को क्यों लड़वाना चाहते हैं. ओवैसी कहते हैं 800 सालों तक मुसलमान ने इस मुल्क पर शासन किया, लाल किला दिया, जमा मस्जिद दी, आपने क्या दिया. मुस्लिम लीग ने अलग पाकिस्तान की मांग की. उसका परिणाम सबने देखा था.
संबित पात्रा ने कहा कि आज जिन्ना की तरह ओवैसी भी डायरेक्ट एक्शन की बात कर रहे है. बीजेपी के नेता अगर बोलते तो सारे लिबरल बयान देते, लेकिन कहां हैं वे आज. सारे लोग के हाथ मे संविधान, दिल मे वारिस पाठान है. किसी दादी ने ओवैसी की पार्टी के दादागिरी के बारे में कुछ नहीं कहा. शरजील इमाम, फैजुल हसन भी इसी तरह की बयान देते हैं.