scorecardresearch
 

‘रामायण-महाकाव्य’ के वितरण का अधिकार वार्नर ब्रदर्स ने खरीदा

हालीवुड स्टूडिओ वार्नर ब्रदर्स ने दशहरा के मौके पर 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली एनिमेटिड फीचर फिल्म ‘रामायण-महाकाव्य’ के वितरण अधिकार खरीद लिए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

हालीवुड स्टूडिओ वार्नर ब्रदर्स ने दशहरा के मौके पर 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली एनिमेटिड फीचर फिल्म ‘रामायण-महाकाव्य’ के वितरण अधिकार खरीद लिए हैं.

माया डिजीटल मीडिया द्वारा बनाई गई ‘रामायण-महाकाव्य’ फिल्म भारत में बनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी और महंगी एनीमेकटड फिल्म है. इस फिल्म को तीन भाषाओं-हिंदी, तमिल और तेलगू में रिलीज किया जायेगा.

भारत में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर के उप प्रबंध निदेशक डेंजिल डायस ने कहा, ‘चेतन देसाई के प्रारूप वाला महाकाव्य भारत में एनीमेशन फिल्मों को एक नये चरण में ले आया है. इस परियोजना से जुड़कर हमें बहुत खुशी हो रही है.’ चेतन देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज वाजपेयी (राम), जूही चावला (सीता) और आशुतोष राणा (रावण) ने अपनी आवाज दी है.

देसाई ने कहा, ‘‘रामायण महाकाव्य भारतीय एनीमेशन युग का प्रतीक है. करीब चार सौ लोगों ने दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक और उपकरणों के साथ इस परियोजना पर पांच साल तक बिना थके काम किया.’

Advertisement
Advertisement