रेलवे ने गोवा और कर्नाटक सीमा पर घूमने की चाहत रखने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है. रेलवे की तरफ से शनिवार को जारी हुए चेतावनी से भरे नोटिस में कहा गया है कि गोवा-कर्नाटक सीमा के पास कास्टलॉक-कुलेम रेल खंड में रेलवे ट्रैक के आस-पास बाघ और तेंदुए देखे गए हैं.
It is reported that tigers and leopards have been spotted near the railway track between Castlerock-Kulemghat section. Therefore, the general public and tourists are hereby advised to be cautious while moving in Castlerock-Kulemghat section:Railways #Goa #Karnataka
— ANI (@ANI) June 17, 2018
दक्षिण पश्चिमी रेलवे की तरफ से जारी सार्वजनिक चेतावनी में कहा गया है कि कास्टलॉक-कुलेम घाट खंड के बीच रेलवे ट्रैक के पास बाघ और तेंदुए देखे गए हैं. इसलिए, आम आदमी और पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे इस क्षेत्र में जाने के दौरान सावधान रहें.
यह चेतावनी इसलिए भी है कि यह पूरा इलाका जंगल से घिरा है और यहां बाघ और तेंदुए कभी भी कहीं भी आ सकते हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति या समूह के उनके सामने आने पर खतरा हो सकता है, वो हमला कर सकते हैं.
गोवा और उत्तरी कर्नाटक में फैला हुआ यह अनुभाग घने पश्चिमी घाट जंगलों में स्थित है. यह पूरा इलाका शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में लोकप्रिय हुआ था. जिसके बाद पर्यटकों में इस इलाके को देखने की ललक बढ़ गई. यह क्षेत्र ट्रैकर्स और वन्यजीवन को लेकर उत्साही लोगों के साथ लोकप्रिय है.