आईपीएल थ्री जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम को देते हुए स्वीकार किया कि फाइनल मैच के बीच में एक समय वे दबाव में आ गये थे लेकिन टीम ट्राफी जीत कर रोमांचित है.
एक सवाल के जवाब में धोनी ने कहा कि उसे शतप्रतिशत यकीन था कि सचिन तेंदुलकर चोट के बावजूद फाइनल खेलेगा. वह इससे भी ज्यादा गंभीर चोटों के बाद खेलने के लिये मैदान पर आया है.
धोनी ने कहा पूरी टीम एकजुट होकर खेली इसलिये जीत का श्रेय उसी को जाता है. धोनी ने कहा कि हम टीम के स्कोर से संतुष्ट थे. मुंबई की विकेट पर बोलिंजर और अश्विन ने नयी गेंद का अच्छा प्रयोग किया और हम कुछ विकेट लेकर विरोधी टीम पर एक तरह से दबाव बनाने में कामयाब रहे. कप्तान का मानना है कि आईपीएल में दो और टीमों को शामिल करने से यह मुकाबला ज्यादा कठिन हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि आईपीएल दिन प्रतिदिन और अच्छा होता जा रहा है. इसका स्तर और बढता जा रहा है. खिलाड़ियों को अगले साल और ज्यादा पसीना बहाना पडेगा क्योंकि अतिरिक्त समय होगा और इसके लिये आयोजकों पर इसका ज्यादा दबाव होगा.{mospagebreak}
धोनी ने कहा कि आईपीएल शुरू होने से केवल दस दिन पहले ही टीम के खिलाड़ी एकत्र हुए थे और सभी ने जल्दी से अपने को ढाल लिया जिससे खिताब जीतने में आसानी हुई.
धोनी ने कहा कि हम एन्ड्रयू फ्लिंटाफ जैसे चोटी के खिलाड़ियों के बिना भी अच्छा खेले. लेकिन हम अपनी पूरी क्षमता का केवल 60 से 70 प्रतिशत ही खेले. चेन्नई टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को रखने के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा कि घरेलू तेज गेंदबाजों को टूर्नामेंट में सफलता नहीं मिल रही थी, ज्यादातर पिचें धीमी होती जा रही थी.
एक सवाल के जवाब में कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी 30 अप्रैल से वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहे ट्वेंटी.20 विश्व कप के लिये पूरी तरह से तैयार हैं.
विश्व कप कौन जीतेगा इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है लेकिन हम भी एक मजबूत टीम हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें जल्द से जल्द अपने को वहां (वेस्टइंडीज) के माहौल में ढालना होगा.