scorecardresearch
 

वसीम अकरम

वसीम अकरम पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर रहे हैं. उनकी कहर बरपाती गेंदों के आगे बड़े बड़े बल्लेबाज कई बार धराशायी हुए हैं.

Advertisement
X
वसीम अकरम
वसीम अकरम

वसीम अकरम पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर रहे हैं. उनकी कहर बरपाती गेंदों के आगे बड़े बड़े बल्लेबाज कई बार धराशायी हुए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम दुनिया भर के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल है. रिवर्स स्विंग के बादशाह रहे वसीम अकरम वनडे क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे. 2002 में विजडन ने उन्हें वनडे क्रिकेट का सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज घोषित किया था. वसीम अकरम पाकिस्तान के सबसे कामयाब क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 502 और टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने बैटिंग में भी खूब कमाल दिखाया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2898 और वनडे में 3717 रन बनाए हैं. वसीम अकरम ने पाकिस्तान की टीम की कप्तानी भी की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement