केंद्र सरकार की पहल पर मंगलवार को रेलवे ने 500 आइसोलेशन कोच दिल्ली को सौंप दिए. इन कोचों को कोरोना मरीजों के लिए एक अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है. राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण यहां के अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए केंद्र ने 500 रेलवे कोचों में 8000 बेड की व्यवस्था की है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ओइसोलेशन कोच का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'Covid-19 से प्रभावित लोगों के उपचार और उन्हें आइसोलेशन में रखने के लिए आनंद विहार स्टेशन, दिल्ली में कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गई है. ये कोचेस मेडिकल उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं से लैस हैं.'
Covid-19 से प्रभावित लोगों के उपचार और उन्हें आइसोलेशन में रखने के लिए आनंद विहार स्टेशन, दिल्ली में कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गई है।
ये कोचेस मेडिकल उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं से लैस हैं। pic.twitter.com/zgtcj8f7iu
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 16, 2020
एक आइसोलेशन कोच के अंदर 16 बेड की व्यवस्था की गई है. इन्हें आनंद विहार रेलवे स्टेशन, सकूरबस्ती और अन्य कई रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया गया है. इसी के साथ दिल्ली में कुल बेड की संख्या बढ़कर अब 37000 हो गई है.
दिल्ली सरकार और इंडियन रेलवे की टीम ने मिलकर आइसोलेशन कोच की तैनाती और उस रखे जाने वाली जगह पर काम किया. जानकारी के मुताबिक करीब 180 आइसोलेशन कोच आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़े किए गए हैं. साथ ही जिन स्टेशनों पर इन कोचों की तैनाती की गई है वहां से पास के अस्पताल तक की मैपिंग कर तुरंत मरीजों को इधर से उधर पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है.
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1859 नए मामले आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 44,688 हो गई है. वहीं, देश में कोरोना मरीजों की संख्या ने 3.5 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. यहां कोरोना के 3,54,065 लाख केस हो चुके हैं. वहीं, 11,903 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में अभी कोरोना के 155227 केस एक्टिव हैं.