लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बाद केंद्र में बनी मोदी सरकार अपने 100 दिन पूरे कर चुकी है. अब पूरे देश की नजर विधानसभा चुनाव की ओर टिकी है. ऐसे में आपका चहेता न्यूज चैनल 'आज तक' 13 सितंबर को मुंबई में 'पंचायत आज तक' का आयोजन कर रहा है. इस पंचायत में महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर गहराई से विचार-मंथन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में कई नामी-गिरामी शख्सियतें शिरकत करने जा रही हैं. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ अरुण पुरी स्वागत भाषण देंगे. इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, NCP सांसद सुप्रिया सुले आदि कई अन्य सियासतदान अपने विचार रखेंगे.
'पंचायत आज तक' का पूरा कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें
बात महाराष्ट्र और मायानगरी मुंबई की हो और बॉलीवुड की ओर से किसी की मौजूदगी न हो, यह भला कैसे मुमकिन है? इस पंचायत में आमिर खान, आशुतोष राणा, रोहित शेट्टी और मधुर भंडारकर भी शिरकत करेंगे और श्रोताओं में जोश डालेंगे.
पंचायत के आखिरी सेशन में MNS सुप्रीमो राज ठाकरे अपना मत रखेंगे. लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर राज ठाकरे इस बार चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए किस फॉर्मूले को आजमाने की ख्वाहिश रखते हैं.
...तो पंचायत आज तक के लिए हो जाइए तैयार. यहां आपको महाराष्ट्र के विकास और होने जा रहे विधानसभा चुनाव के हर पहलू पर गहराई से चर्चा बेहद दिलचस्प अंदाज में देखने को मिलेगी.