देश के राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन का क्या होगा? सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि अब भगवान ही मालिक है! जब दूरदर्शन की टीवी एंकर ने Xi को 'इलेवन' पढ़ा था, नौकरी गई
अब जब नेशनल टीवी पर ऐसे समझदार और होशियार होस्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है तो एक पल के लिए ही सही, आपके मन में यह बात जरूर आएगी कि बस माइक दे दो. कुछ भी हो जाए इससे बेहतर ही बोलूंगा या बोलूंगी.
सबसे दुखद बात यह है कि राष्ट्रीय चैनल ने इस एंकर को हाल में गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के शो को लाइव कवर करने की जिम्मेदारी दी थी.
आप ही देखें ये वीडियो...