दिल्ली में पानी महंगा हो गया है. दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की दरों में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है. नये रेट का आधिकारिक ऐलान आज किया गया. सोमवार शाम जल बोर्ड की बैठक में रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया.
जिसके तहत घरेलू इस्तेमाल के लिए दस किलोलीटर के लिए 52 रुपयों की जगह अब 82 रुपए लगेंगे. वहीं व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए 10 किलोलीटर पानी की कीमत 507 रूपये होगी. पहले छह किलोलीटर तक पानी मुफ्त मिलता था लेकिन अब किसी को भी मुफ्त में पानी नहीं मिलेगा. यहां तक कि स्कूल, अस्पताल और सरकारी संस्थानों में भी पानी मुफ्त नहीं मिलेगा.