scorecardresearch
 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में सुधरेगी पानी की व्यवस्था: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के लोगों को इन गर्मियों में पानी से ज्यादा जूझना नहीं होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इन गर्मियों में पानी की स्थिति में सुधार होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस बाबत शुक्रवार को अहम आदेश दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के लोगों को इन गर्मियों में पानी से ज्यादा जूझना नहीं होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इन गर्मियों में पानी की स्थिति में सुधार होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस बाबत शुक्रवार को अहम आदेश दिया है.

Advertisement

हाईकोर्ट ने मुनक नहर में अल्ट्रासोनिक मीटर लगाने का निर्देश दिया था ताकि हरियाणा की ओर से दिल्ली का पानी का हिस्सा छोड़ा जाए. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि कोर्ट के इस आदेश के बाद इन गर्मियों में राष्ट्रीय राजधानी में पानी की स्थिति बेहतर होगी. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा,दिल्ली हाईकोर्टने हरियाणा को दिल्ली के पानी का हिस्सा छोड़ने का निर्देश दिया. दिल्लीवासियों को बधाई. मुझे उम्मीद है कि पानी की स्थिति में सुधार होगा.

हालांकि हरियाणा के कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने गुरुवार को कहा था कि राज्य ने दिल्ली के पानी के हिस्से में से एक भी बूंद कम नहीं की और केजरीवाल को इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement