scorecardresearch
 

मुंबई में मेट्रो के अंदर भी बरसा पानी, यात्री हुए हैरान

बुधवार को हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन मुंबई मेट्रो की पोल भी खोल दी. मुंबई मेट्रो में सफर कर रहे लोग उस वक्त हैरान रह गए जब अचानक मेट्रो की छत से पानी बरसने लगा. जाहिर है, मेट्रो के एक डिब्बे की छत में लीकेज था, जिसकी वजह से बारिश का पानी अंदर आने लगा.

Advertisement
X
Mumbai metro
Mumbai metro

बुधवार को हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन मुंबई मेट्रो की पोल भी खोल दी. मुंबई मेट्रो में सफर कर रहे लोग उस वक्त हैरान रह गए जब अचानक मेट्रो की छत से पानी बरसने लगा. जाहिर है, मेट्रो के एक डिब्बे की छत में लीकेज था, जिसकी वजह से बारिश का पानी अंदर आने लगा.

Advertisement

मेट्रो के इस कोच में मौजूद लोगों के लिए यह तस्वीर चौंकाने वाली थी. कुछ लोगों ने इसकी तस्वीरें ले लीं. ट्विटर पर ये तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं. ट्विटर पर लोगों ने मुंबई मेट्रो के इंतजामों की खिल्ली उड़ानी भी शुरू कर दी है.

 

गौरतलब है कि 8 जून को ही मुंबई मेट्रो का उद्घाटन हुआ था. ऐसे में यह तस्वीर मुंबई मेट्रो के लिए शर्म का सबब बन गई है. हालांकि मुंबई मेट्रो ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी करके भी घटना की जानकारी दी है.

मुंबई मेट्रो की ओर से जारी बयान के मुताबिक, '16 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से एक ट्रेन की एसी यूनिट में बारिश के दौरान खराबी आ गई. इस ट्रेन को स्टैंडबाई पर रखी गई एक ट्रेन से बदल दिया गया है. वह ट्रेन भी कल (गुरुवार) से पहले की तरह चलने लगेगी.'

Advertisement

देखें वीडियो: मुंबई की मेट्रो में झमाझम बारिश

गौरतलब है कि मुंबई मेट्रो को मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) ऑपरेट करती है. MMOPL यह अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, वेयोलिया ट्रांसपोर्ट और द मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) का जॉइंट वेंचर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement