बुधवार को हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन मुंबई मेट्रो की पोल भी खोल दी. मुंबई मेट्रो में सफर कर रहे लोग उस वक्त हैरान रह गए जब अचानक मेट्रो की छत से पानी बरसने लगा. जाहिर है, मेट्रो के एक डिब्बे की छत में लीकेज था, जिसकी वजह से बारिश का पानी अंदर आने लगा.
मेट्रो के इस कोच में मौजूद लोगों के लिए यह तस्वीर चौंकाने वाली थी. कुछ लोगों ने इसकी तस्वीरें ले लीं. ट्विटर पर ये तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं. ट्विटर पर लोगों ने मुंबई मेट्रो के इंतजामों की खिल्ली उड़ानी भी शुरू कर दी है.
New feature on Mumbai Metro allows you to have bath while traveling to save time. https://t.co/iQ0q9XRzbF via too many people :D
— Vidyut (@Vidyut) July 2, 2014
गौरतलब है कि 8 जून को ही मुंबई मेट्रो का उद्घाटन हुआ था. ऐसे में यह तस्वीर मुंबई मेट्रो के लिए शर्म का सबब बन गई है. हालांकि मुंबई मेट्रो ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी करके भी घटना की जानकारी दी है.
मुंबई मेट्रो की ओर से जारी बयान के मुताबिक, '16 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से एक ट्रेन की एसी यूनिट में बारिश के दौरान खराबी आ गई. इस ट्रेन को स्टैंडबाई पर रखी गई एक ट्रेन से बदल दिया गया है. वह ट्रेन भी कल (गुरुवार) से पहले की तरह चलने लगेगी.'
देखें वीडियो: मुंबई की मेट्रो में झमाझम बारिश
गौरतलब है कि मुंबई मेट्रो को मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) ऑपरेट करती है. MMOPL यह अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, वेयोलिया ट्रांसपोर्ट और द मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) का जॉइंट वेंचर है.