दिल्ली में गंदे पानी के मुद्दे सियासी पारा चढ़ गया है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दिल्ली में पानी की गुणवत्ता पर बीजेपी ने सवाल उठाए थे जिनको लेकर AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को खत लिखा है. संजय सिंह ने खत में केंद्रीय मंत्री पासवान से कई सवाल पूछे हैं.
AAP नेता संजय सिंह ने खत में लिखा, ‘पिछले दिनों आपके विभाग ने दिल्ली सहित कई राज्यों में जल प्रदूषण से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की जिसमें दिल्ली में जल प्रदूषित होने की रिपोर्ट दी गई है. यह रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित है जोकि दिल्ली को बदनाम करने की मंशा के तहत जारी की गई मालूम पड़ती है.’
संजय सिंह ने लिखा कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली के जल प्रदूषण के संदर्भ में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट आपकी रिपोर्ट से बिल्कुल विपरीत है. जल शक्ति मंत्री ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘दिल्ली के बीस स्थानों से पानी का सैंपल लिया गया और जांच करने पर दिल्ली का पानी यूरोपीय मानकों से बेहतर पाया गया है.’
संजय सिंह ने पासवान से पूछे ये सवाल-
आपने मात्र 11 जगहों से पानी के सैंपल लेकर दिल्ली के पानी को प्रदूषित घोषित कर दिया, जबकि जल शक्ति मंत्री ने बीस स्थानों से पानी का सैंपल जांच कराकर यूरोपीय मानकों से बेहतर बता रहे हैं. सरकार के मंत्री होने के नाते आपने जल शक्ति मंत्री की रिपोर्ट को संज्ञान पर क्यों नहीं लिया?
2. दोनों रिपोर्ट में कौन सी रिपोर्ट सही है, और कौन सी झूठी है. यह कैसे तय होगा?
3. आपने दिल्ली के पानी पर अपनी रिपोर्ट किन मानकों के तहत तैयार की. आपकी रिपोर्ट का आधार क्या है?
जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानक के अनुरूप दस हजार की आबादी पर एक पानी का सैंपल लेकर जांच कराया जाना आवश्यक है. अर्थात् लगभग 1500 से अधिक वाटर सैंपल की जांच कराकर ही सही स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. आपने मात्र ग्यारह वाटर सैंपल की जांच कराकर सारे वक्तव्य दे दिए.
4. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के संबंध में एक रिपोर्ट सामने आई है कि नाले और चमड़े के कारखानों का पानी कानपुर से वाराणसी तक खुलेआम गंगा नदी में जाता है. इस पर एनजीटी ने यूपी सरकार पर दस करोड़ का जुर्माना और यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. इस गम्भीर रिपोर्ट पर आप खामोश क्यों हैं? क्या इसलिए खामोश है कि वहां पर बीजेपी की सरकार है?
संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मांग की है कि जल प्रदूषण पर दिल्ली या अन्य राज्यों पर तैयार की गई रिपोर्ट और जिन स्थानों से सैंपल लिए गए उनके नाम और तारीख सहित संपूर्ण रिपोर्ट मुहैया कराई जाए.