चार राज्यों के विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सहयोगी बीजेपी पर निशाना साधा है.
उद्धव ने सामना में लिखा है कि केवल लहरों की बदौलत चुनाव नहीं जीते जाते. सामना में लिखा है कि लोकसभा चुनावों ने कांग्रेस को सबक सिखाया, लेकिन उपचुनाव के नतीजों ने भी एक सबक दिया है.
उद्धव ने आगे लिखा है कि बिहार और कर्नाटक के नतीजों का अध्ययन करने की जरूरत है. साथ ही महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन को मजबूत करने की जरूरत है.
गौरतलब है कि कमंडल के खिलाफ मंडल की दुहाई देते हुए गले मिले लालू और नीतीश ने 10 सीटों पर हुए उपचुनाव में 6 सीटें झटक ली. जबकि बीजेपी ने 4 पर कामयाबी हासिल की है.
उधर, कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने कभी अपना गढ़ रहे बेल्लारी सहित दो सीटों पर जीत हासिल कर ली, जबकि भारतीय जनता पार्टी को शिकारीपुरा सीट पर जीत मिली.