scorecardresearch
 

मैट्रिमोनियल साइट पर उत्पीड़न रोकने के लिए बनेगी गाइडलाइन

मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर महिला उत्पीड़न की बढ़ती शिकायतों को सरकार गंभीरता से ले रही है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इससे निपटने के लिए अब बाकायदा गाइडलाइन तैयार कर रहा है.

Advertisement
X
पिछले कुछ वर्षों में मैट्रिमोनियल साइट्स पर बढ़ी हैं शिकायतें
पिछले कुछ वर्षों में मैट्रिमोनियल साइट्स पर बढ़ी हैं शिकायतें

Advertisement

महिला और बाल विकास मंत्रालय मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर उत्पीड़न रोकने के लिए जल्द ही दिशानिर्देश तैयार करेगा. इसमें शिकायतों के निपटारे के लिए और तय समय में रिटर्न दाखिल करने के लिए साइट मालिकों से ही एक हेल्पलाइन बनवाई जाएगी.

अंतर मंत्रालयी कमेटी बनाई
दिशानिर्देश तैयार करने के लिए मंत्रालय ने एक अंतर मंत्रालयी समिति बनाई है. इस समिति में सूचना एवं प्रौद्योगिकी, गृह और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों और मैट्रिमोनियल वेबसाइटों के तीन प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.

बीते कुछ साल से बढ़ी हैं शिकायतें
मंत्रालय ने बेहतर नियमनों के लिए संभावित रास्ते तलाशने के मकसद से वैवाहिक साइटों के ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडरों के साथ 17 नवंबर को एक बैठक भी की थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन वेबसाइटों पर धोखाधड़ी की शिकायतें बढ़ी हैं.

Advertisement

ऐसी-ऐसी शिकायतें आईं
एक अधिकारी ने बताया कि हाल में आईएएस की परीक्षा हाल पास करने वाली एक युवती ने शिकायत की थी. उसके अनुसार, एक यूजर उस युवती को एचआईवी पॉजिटिव बताते हुए उसकी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
Advertisement