scorecardresearch
 

अयोध्या फैसले के बाद छपे लेख को लेकर नेशनल हेराल्ड ने मांगी माफी

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छपे लेख के लिए नेशनल हेराल्ड ने माफी मांग ली है. हेराल्ड ने कहा कि लेख से किसी व्यक्ति य समूह की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए माफी. हेराल्ड ने कहा कि हमारी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी. बल्कि लेख में लेखक ने अपने निजी विचार लिखे थे. बता दें कि नेशनल हेराल्ड ने लेख को हटा दिया है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो-PTI)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • नेशनल हेराल्ड को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर की गई टिप्पणी निंदनीय-संबित पात्रा

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छपे लेख के लिए नेशनल हेराल्ड ने माफी मांग ली है. हेराल्ड ने कहा कि लेख से किसी व्यक्ति य समूह की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए माफी. हेराल्ड ने कहा कि हमारी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी. बल्कि लेख में लेखक ने अपने निजी विचार लिखे थे. बता दें कि नेशनल हेराल्ड ने लेख को हटा दिया है.

भाजपा प्रवक्ता संबिता पात्रा ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. संबित पात्रा ने नेशनल हेराल्ड पर बात करते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह उनकी धरोहर है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर की गई टिप्पणी निंदनीय है.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के माउथ पीस नेशनल हेराल्ड को अयोध्या फैसले से सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्तान की याद आती है. यह शर्मनाक है. क्या यह भारत के सुप्रीम कोर्ट को छोटा दिखाने का प्रयास नहीं है." पात्रा ने कहा कि भारत की न्याय प्रक्रिया पारदर्शी है और इसका विश्व में कोई मुकाबला नहीं है.

बता दें कि संबित पात्रा ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने और राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर नेशनल हेराल्ड में की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. पार्टी मुख्यालय में संबित पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी को इन दोनों ही बातों को लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पात्रा ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर और राम जन्मभूमि मामले में कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों के चहेते विधायक और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय जत्थे के साथ पाकिस्तान जाने के बजाय पाकिस्तान के निमंत्रण पर अलग से वहां गए और इमरान खान की तारीफों के पुल बांधे."

Advertisement
Advertisement