scorecardresearch
 

मोदी पर निरूपम का बयान, उस आदमी से नहीं डरेंगे, जिसने झूठ बोला और जिसके रहते कत्लेआम हुआ

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह बीजेपी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख से नहीं डरती. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय निरूपम ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, 'कांग्रेस 127 साल पुरानी पार्टी है. क्या वह आज के उस नरेंद्र मोदी से डर जाएगी, जिसके मुख्यमंत्री रहते 1,000 लोगों का कत्लेआम हुआ और लगातार फर्जी मुठभेड़ हो रही हैं.'

Advertisement
X
संजय निरूपम
संजय निरूपम

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह बीजेपी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख से नहीं डरती.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय निरूपम ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, 'कांग्रेस 127 साल पुरानी पार्टी है. क्या वह आज के उस नरेंद्र मोदी से डर जाएगी, जिसके मुख्यमंत्री रहते 1,000 लोगों का कत्लेआम हुआ और लगातार फर्जी मुठभेड़ हो रही हैं.'

Advertisement

उन्होंने मोदी सरकार के सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या कांग्रेस उस आदमी से डरेगी जिसने सिर्फ झूठ बोला और विकास के फर्जी दावे किए. मोदी सरकार के चार मंत्री जेल जा चुके हैं और एक पुलिस महानिदेशक समेत 25 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सलाखों के पीछे हैं.'

निरूपम ने मोदी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर कटाक्ष किया, 'हमारे यहां कहावत है कि बच्चा पैदा होने से पहले ही झुनझुना खरीद लिया गया. बीजेपी शेख चिल्ली की तरह सपना देखते हुए जिसे चाहे, उसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है.' उन्होंने कहा, 'मैं दावा कर सकता हूं कि अगले आम चुनावों में बीजेपी केंद्र की सत्ता में नहीं लौटेगी. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार ही नहीं आएगी, तो भला उसका प्रधानमंत्री कैसे बनेगा.'

Advertisement

कांग्रेस की ओर से पीएम उम्मीदवार घोषित न किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर निरूपम ने कहा, 'हमें आज यह तय करने की कोई जरूरत नहीं है कि हमारी ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा. हम अभी यह कोशिश कर रहे हैं कि अगले आम चुनाव में हमारे ज्यादा से ज्यादा सांसद चुनकर आएं.'

तेलंगाना पर क्या थी आडवाणी की राय
तेलंगाना मसले को लेकर बीजेपी पर पलटवार करते हुए निरूपम ने कहा, 'जब केंद्र में एनडीए सरकार थी, तब उस समय के गृह मंत्री के लालकृष्ण आडवाणी ने खुद एक पत्र में कहा था कि तेलगांना नहीं बनना चाहिए. ऐसे में कम से कम बीजेपी को यह तर्क देने का कोई अधिकार नहीं है कि देश में दूसरा राज्य पुनर्गठन आयोग बनाकर सूबों का विभाजन किया जाना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए तेलंगाना के गठन को मंजूरी दी है. अगर बीजेपी तेलंगाना के मुद्दे पर संसद में उत्पात मचाना चाहती है तो बेशक ऐसा कर सकती है. लेकिन इससे उसका ही भंडाफोड़ होगा, हमारा नहीं.'

RSS का कैसा चरित्र-निर्माण
मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में कथित अवैध खनन की जांच होनी चाहिए.

Advertisement

प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी के सेक्स कांड में फंसने पर निरूपम ने कहा, ‘इस मामले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस दावे पर सवाल खड़े होते हैं कि वह लोगों का चरित्र निर्माण कर रहा है. राघवजी 50 साल तक संघ के प्रचारक रह चुके हैं.' उन्होंने प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया कि वह एक महिला के कथित यौनशोषण के मामले में अपने संगठन मंत्री अरविंद मेनन को संरक्षण दे रही है.

निरूपम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय राजनीति में सोशल मीडिया से किसी क्रांतिकारी या अप्रत्याशित बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि फिलहाल देश की महज 3 फीसदी आबादी इस माध्यम का इस्तेमाल करती है.

Advertisement
Advertisement