एक पत्रिका में अपने लेख को लेकर उठे विवाद पर शाहरुख खान ने सफाई देते हुए कहा है कि बेवजह ही विवाद खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने भारतीय होने पर गर्व है. शाहरुख ने कहा, 'मुझे अपने माता-पिता से बहुत प्यार है और ये सारा विवाद बेवजह है.'
‘ना’पाक हरकत के बाद लगा सवालों का अंबार
शाहरुख ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला है. किंग खान ने कहा कि उन्होंने असुरक्षित होने की बात नहीं कही पूरा विवाद बेवजह खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, 'देश में हम पूरी तरह सुरक्षित हैं और मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है.'
शाहरुख ने कहा कि पूरे विवाद से वो बहुत उदास हैं और उन्हें अपनी देशभक्ति साबित करने की कोई जरूरत नहीं है. शाहरुख ने पाकिस्तानी गृहमंत्री के बयान पर कहा, 'बाहरी लोग सलाह ना दें. भारत में मैं पूरी तरह सुरक्षित और खुश हूं.' उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर विवाद खड़ा करना गलत है. मीडिया पर उंगली उठाते हुए शाहरुख ने कहा, 'जो मैंने कहा है मीडिया वही दिखाए.'
शाहरुख ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 9/11 के बाद उन्हें शक की नजर से देखा जाता है. अमेरिका पर हुए 9/11 के हमलों के बाद दुनिया में आए बदलाव को लेकर शाहरुख बतौर मुस्लिम क्या महसूस करते हैं, इसे एक मैगजीन ने ‘बीइंग ए खान’ हेडिंग से पब्लिश किया.
शाहरुख ने लिखा, ‘मैं कभी-कभी राजनेताओं का हथियार बन जाता हूं, जो मुझे गलत और देशद्रोही भारतीय मुसलमानों का प्रतीक बनाने लगते हैं.’
शाहरुख के इसी बयान को लेकर पहले तो हाफिज सईद और फिर पाकिस्तान के गृहमंत्री ने बॉलीवुड के किंग खान की सुरक्षा को लेकर बिना वजह चिंता जाहिर की थी. मलिक ने बड़े ही हास्यास्पद और गैरजिम्मेदाराना ढंग से शाहरुख की सुरक्षा का मसला उठाया था. मलिक ने कहा है कि भारत सरकार को शाहरुख खान को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए.