प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार अति विशिष्ट लोगों के लिए खरीदे जाने वाले हेलीकॉप्टरों के लिए हुए सौदे पर संसद में 'किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार' हैं.
हेलीकॉप्टर खरीद सौदे को लेकर संसद के बजट सत्र में कार्यवाही बाधित करने की विपक्ष की चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'संसद, विपक्ष द्वारा खड़े किए गए सभी मुद्दों पर चर्चा करने का उपयुक्त मंच है. हम किसी भी तरह की चर्चा करने के लिए तैयार हैं. हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है.'
मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 75 करोड़ डॉलर के हेलीकॉप्टर खरीद सौदे में कथित धांधली की तुलना बोफोर्स मामले से करते हुए कहा है कि वह 21 फरवरी से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र में इसे उठाएगी.
विपक्ष ने यह भी मांग की है कि मामले की जांच या तो विशेष जांच दल द्वारा होनी चाहिए या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में.