अब राहुल गांधी फ्लॉप हो गए...तो हो गए. अब कांग्रेस के पास इसका कोई उत्तर नहीं है तो वो समाधान ढूंढ रहे हैं. उन्हीं के नेताओं में से किसी ने सुझाया होगा कि अब प्रियंका गांधी को आगे किया जाए. ये कांग्रेस के घर का झगड़ा है. खबर लीक करने का दोष बीजेपी और मीडिया पर क्यों मढ़ा जा रहा है. कुछ इस अंदाज में बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर पलटवार किया.
दरअसल, कांग्रेस के एक बड़े नेता ने आज तक को बताया कि 2014 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मुकाबले में प्रियंका गांधी को उतारने की योजना बनाई है. प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए देशभर में प्रचार करेंगी. यह पहला मौका होगा जब वे अमेठी और रायबरेली के बाहर प्रचार करेंगी.
खबर आते ही सियासी हलकों में सनसनी फैल गई. विपक्ष राहुल गांधी को लेकर निशाने साधने लगा तो कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी अजय माकन सामने आए और इस खबर का खंडन किया.
मीडिया और बीजेपी पर दोष मढ़ते हुए अजय माकन ने कहा, 'दतिया हादसे की खबर दबाने के लिए भ्रम पैदा किया जा रहा है. मीडिया और बीजेपी ने इसकी साजिश रची है.'
कांग्रेस के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'दतिया में जो दुर्घटना घटी सबके सामने घटी. उसपर चर्चा हो रही है. कांग्रेस की अंदरुनी उठापटक की खबर बीजेपी कैसी दे सकती है? अब कांग्रेस वाले प्रियंका जी को लाना चाहते हैं या नहीं, यह उनका मुद्दा है. इसके बारे में खबर तो कांग्रेस ही दे सकती है न कि बीजेपी.'
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, 'यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, साथ ही बेहद मूखर्तापूर्ण. हम ऐसा क्यों करेंगे. हमें नहीं पता कि कांग्रेस का प्लान क्या है. हां, हमें ये जरूर पता है कि राहुल गांधी फ्लॉप हो गए हैं. इसलिए कांग्रेस कोई समाधान निकालने में जुटी है. यह उनका अंदरुनी मामला है हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस खबर का स्रोत कांग्रेस हेडक्वार्टर है, बीजेपी हेडक्वार्टर नहीं. ये उनकी समस्या है पर मीडिया और बीजेपी को बलि का बकरा बनाने की कोशिश हो रही है.'