गृह राज्य मंत्री ने आज तक से सीधी बात में कहा कि कांग्रेस देश के लोगों के आंसू पोंछने का काम कर रही है. लोग सब जानते हैं और कांग्रेस से बहुत खुश हैं. आरपीएन सिंह ने देश की सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि वे आतंक से लड़ रहे हैं पर पाकिस्तान के साथ जंग नहीं की जा सकती. फूड सिक्योरिटी कानून को लेकर वे काफी आश्वस्त दिखे और कहा कि देश के 70 फीसदी लोगों को लाभ होगा और वे जब रात को सोएंगे तो भूखे नहीं होंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं?
आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में राहुल कंवल ने आरपीएन से सवाल पूछा कि क्या आतंरिक सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार की नीति विफल रही है? आरपीएन सिंह ने कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ जंग नहीं लड़ सकते. हम पड़ोसी देश हैं और दोनों के पास परमाणु पावर है. पाकिस्तान और आतंकवाद के रिश्ते को लेकर हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात उठा रहे हैं और लड़ाई लड़ रहे हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.' आरपीएन सिंह ने सुरक्षा एजेंसियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि भटकल जैसे खूंखार आतंकी को पकड़ने के लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए.
सरकार के वायदों का क्या हुआ?
आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जो वायदे जनता से किए थे, वे पूरे किए हैं. खाद्य सुरक्षा कानून से लोगों को भूख से आजादी मिलेगी. उन्होंने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा, 'जब हमने किसानों के 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए थे, तब भी विरोधियों ने आरोप लगाए थे कि देश तबाह हो जाएगा.' आरपीएन ने कहा कि कर्ज माफी ने किसानों की जिंदगी बदल दी थी अब खाद्य सुरक्षा से गरीबों की जिंदगी बदल जाएगी.
आरपीएन सिंह ने मीडिया पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ बड़े और उद्योगपतियों की बात को सामने लाते हैं और गरीबों की तरफ ध्यान नहीं देते. मीडिया को उन किसानों का हाल जानना चाहिए, जिनका कर्ज माफी किया गया था.
क्या अर्थव्यवस्था अब बेकाबू हो गई है?
इस सवाल के जवाब में आरपीएन सिंह ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के वित्त मंत्री रहते जब 1991 में उदारीकरण लागू हुआ तब से देश ने बहुत तरक्की की है. लोग जो पैदल चलते थे, कारों में चलने लगे. लोग अपने घरों में रहने लगे. आरपीएन सिंह ने कहा कि हमारी इकॉनमी से डॉलर निकाल लिए जाने के चलते अभी स्थिति कुछ खराब हुई है.
उन्होंने कहा कि ये आर्थिक संकट सिर्फ भारत में नहीं है, हर विकासशील देश को इस संकट से गुजरना पड़ रहा है. आरपीएन ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के नेतृत्व में विश्वास जताया और कहा कि जल्द ही देश के हालात ठीक हो जाएंगे.