scorecardresearch
 

हमने क्रिकेट की खुदकुशी की: गिलक्रिस्‍ट

डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 12 रन से मिली शिकस्त के बाद कहा हमने निचले क्रम की बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के कारण क्रिकेट खुदकुशी की.

Advertisement
X

डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 12 रन से मिली शिकस्त के लिये टीम के क्षेत्ररक्षण और निचले क्रम की बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया.

डेक्कन चार्जर्स की टीम दिल्ली के सात विकेट पर 173 रन का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 148 रन के स्कोर पर लुड़क गयी और उसने बचे हुए सात विकेट केवल 13 रन के अंदर गंवा दिये. गिलक्रिस्ट ने मैच के बाद कहा हमने निचले क्रम की बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के कारण क्रिकेट खुदकुशी की.

चार्जर्स के कप्तान ने 33 गेंद में 64 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा हमने मैच उन्हें भेंट में दे दिया. एबी डिविलियर्स (44) और तिलकरत्न दिलशान (37) के क्रमश: सात और आठ रन के स्कोर पर कैच छोड़ने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.

गिलक्रिस्ट ने कहा टूर्नामेंट में कैच लपकने का स्तर काफी अच्छा नहीं है. हम काफी निराश हैं. हमें दो अंक मिल जाते तो हमारे लिये अच्छा रहता.

Advertisement
Advertisement