दिल्ली की किसान रैली में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जवाबी हमला बोल दिया. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सवाल भी उठाया कि कांग्रेस राहुल को कितनी बार लॉन्च और रीलॉन्च करेगी. दअरसल, किसान रैली को राहुल की री-लॉन्चिंग के तौर पर देखा जा रहा है.
विदेश में नहीं होता आत्मचिंतन
लगभग दो महीने तक राहुल भारत में नहीं थे और उनकी पार्टी के नेता तर्क दे रहे थे कि वे आत्मचिंतन के लिए विदेश गए हुए हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि
कोई आत्मचिंतन के लिए विदेश नहीं जाता. बीजेपी ने मांग की है कि राहुल को प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगनी चाहिए. राहुल ने अपनी रैली में कहा था कि प्रधानमंत्री
भूमि बिल के जरिए कारोबारियों का कर्ज उतार रहे हैं.
वाड्रा को जमीन क्यों दी थी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी राहुल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल गांधी आज धरती पर उतरे हैं, अभी तक वो आसमान में थे. इस देश के विकास
मॉडल को देश में जो लोकप्रियता मिल रही है, कांग्रेस उससे परेशान है.' उन्होंने कहा, 'जब रॉबर्ट वाड्रा को जमीन दी गई, तब कांग्रेस को किसानों से सहमति लेने वाला
क्लॉज याद नहीं आया. कांग्रेस के सीएम हुड्डा ने किसानों की जमीन बिल्डरों को बेची. कांग्रेस किसानों को बरगला रही है.'
राहुल का मोदी पर निशाना
राहुल ने रविवार की रैली में कहा, 'आज किसान और मजदूर घबराए हुए हैं. सरकार उद्योगपतियों के लिए उनकी जमीन छीन रही है. मोदी सरकार ने कारोबारियों से खूब
सारा कर्ज लिया है, जिसे वह चुका रही है. सरकार की इस नीति से नौजवान नक्सली बने