विकीलीक्स के प्रधान संपादक ने दावा किया है कि उनके संगठन को पता नहीं है कि किसने करीब 91 हजार गोपनीय अमेरिकी सैन्य दस्तावेज उसके पास भेजे. उसने पत्रकारों से कहा कि वेबसाइट आंकड़े के स्रोतों की रक्षा करता है जो इससे सूचना प्राप्त करते हैं.
जूलियन असांजे ने यह नहीं कहा कि क्या उनका मतलब है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दस्तावेज किसने लीक किए या उनका संगठन आश्वस्त नहीं हो सकता. लेकिन उन्होंने यह कहा कि गोपनीयता की अतिरिक्त परत ने वेबसाइट के स्रोतों को गुप्तचर एजेंसियों और शत्रुपूर्ण कारपोरेशनों से बचाने में मदद की.
लंदन के फ्रंटलाइन क्लब में कल कल पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘‘हम लीक के स्रोतों को कभी नहीं जानते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पूरी व्यवस्था इस तरह से डिजाइन की गई है कि हमें वैसी गोपनीयता नहीं रखनी होती है.’’ असांजे ने कहा कि साइट की अनाम अनुदेश ने उसकी प्रामाणिकता के बारे में चिंता पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि विकीलीक्स को फर्जी दस्तावेज से मूर्ख बनाया जाना अभी बाकी है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से मनगढ़ंत प्रस्तुति देखते हैं और ऐसा आम तौर पर चुनाव के वक्त होता है लेकिन ये काफी दुर्लभ हैं.’’ अमेरिका के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के भीतर तालिबान या अलकायदा के खिलाफ अमेरिका के लिए काम करने वाले लोग अमेरिकी सेना के हजारों गोपनीय दस्तावेजों के खुलासे के बाद खतरे में हो सकते हैं.